SGL सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 6 जून को लगेगा Free लीवर चेकअप कैंप

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर में स्थित बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एस.जी.एल. सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल में दिनांक 6 जून दिन शुक्रवार को निःशुल्क लीवर चेकअप कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी की जांच और फाइब्रोस्कैन पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी। यह लिवर कैंप सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर के 2 बजे तक चलेगा।

इस कैंप में आए मरीजों की जांच अस्पताल की माहिर डॉक्टर दिशा सियाल द्वारा की जाएगी। कैंप के बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए
मोबाइल नंबर -0181 -5043300, 8725045820 पर संपर्क करें।

Related posts

‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट के तहत कैबिनेट मंत्री भगत ने फोकल प्वाइंट में करोड़ों की लागत वाले ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष