जालंधर : महिला सहित चार लोगों को 120 नशीली गोलियां, नाजायज शराब व नशीले पदार्थ के साथ किया काबू

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : ”युद्ध नशे विरोध ” मुहिम के चलते आज जालंधर देहात पुलिस के महतपुर थाने की पुलिस ने CASO ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के चलते पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को 120 नशीली गोलियां, 48750 ml नाजायज शराब, हीरोइन पीने वाले सामान और अन्य नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है।

जालंधर देहात के महतपुर थाने की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नशे के समान की सप्लाई करते थे। ये चारों लोग बलबीर सिंह, तरसेम सिंह, बूटा सिंह और राज कौर महतपुर के ही रहने वाले हैं।

इस मामले में जानकारी देते हुए शाहकोट हल्के के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि इन तीन पुरुष आरोपियों के ऊपर पहले से ही कई मामले एन डी पी एस के दर्ज है, जबकि महिला को पहली बार एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे के विरोध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि पंजाब में उन लोगों की घर पकड़ की जा सके जो पंजाब के भोले भाले लोगों को नशे की लत में डालकर उनकी जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं। डीएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि आज CASO ऑपरेशन के दौरान आरोपियों के घरों और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से यह नशीली गोलियां, नाजायज़ शराब और हीरोइन पीने का सामान बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का रिमांड लेकर अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी, ताकि सामान कहां से लेकर आते थे और आगे किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे।

Related posts

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों को दी वार्निंग

आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी का औचक दौरा, एयर स्ट्राइक की सफलता के लिए जवानों को दी बधाई