Breaking News : मोहाली से पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल गिरफ्तार, अकाली नेता मजीठिया की मोहाली कोर्ट में आज है पेशी

दोआबा न्यूज़लाइन

मोहाली: मोहाली से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि मोहाली में गुरुद्वारा अंब साहिब माथा टेकने जा रहे अकाली दल के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ आय से अधिक सम्पत्ति केस में बुरी तरह फंसे सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया का 7 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आज मोहाली कोर्ट में उनकी पेशी है। जहां अकाली समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। मजीठिया की गिरफ़्तारी के विरोध में कोर्ट के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला। लेकिन जब पुलिस ने सुखबीर बादल की गाड़ी को आगे जाने नहीं दिया तो वह पैदल उतर कर चल पड़े, तब पुलिस ने उन्हें आगे आते देख घेर लिया और विरोध करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के बाहर सुरक्षा में मौजूद पंजाब पुलिस के अधिकारियों से सुखबीर बादल की जमकर जमकर बहस हुई। सुखबीर बदल को पुलिस ने रोका तो उन्होंने कहा कि वह गुरुद्वारा अंब साहिब में माथा टेकने जा रहे हैं तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है। लेकिन फिर भी जब पुलिस ने सुरक्षा कारणों कि वजह से उनकी गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया तो वह पैदल उतर कर जाने लग गए और पंजाब पुलिस ने इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह कोर्ट की तरफ नहीं जा सकते। कहा यह भी जा रहा है कि पंजाब के अलग-अलग जिलों में भी अकाली नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है ताकि वह मोहाली में इकट्‌ठा न हो सकें। वहीं मोहाली कोर्ट में मजीठिया कि पेशी के चलते कोर्ट परिसर के बाहर भरी पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात की दी गई है।

Related posts

आफत की बारिश, होशियारपुर में घर की छत गिरने से 3 की मौत

बारिश से प्रदेश में भारी तबाही, CM सुक्खू ने प्रदेश में कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

PM मोदी ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को X पर पोस्ट कर दी बधाई