दोआबा न्यूज़लाइन
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड से आज सुबह-सुबह फायरिंग की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर बस अड्डे पर आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो निजी बस के कर्मचारियों में बसों की टाइमिंग को लेकर चल रही बहस इस कदर बढ़ गई कि एक पक्ष ने गुस्से में हथियार निकाला और दूसरे पर गोली तक चला दी। घटना में काहलों बस का मुलाजिम माखन गोलियां लगने से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अलग-अलग निजी बसों के मुलाजिमों के बीच काफी देर से बहस चल रही थी। मामला उस समय बिगड़ गया जब एक पक्ष ने गुस्से में रिवॉल्वर निकालकर दूसरे पक्ष के कर्मचारी पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग में काहलों बस के मुलाजिम माखन को करीब चार गोलियां लगीं है। लोगों के अनुसार गोलियां लगते ही माखन मौके पर गिर पड़ा और गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद उसे अन्य कर्मचारियों ने तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे एसीपी गगनदीप ने बताया कि उन्हें बस स्टैंड पर फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि घायल मुलाजिम की पहचान माखन के रूप में हुई है और शुरुआती जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद बसों की टाइमिंग और यात्रियों को पहले लेने को लेकर हुआ था और घटनास्थल से 6 गोलियों के खोल बरामद कर लिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फायरिंग करने वाले मुलाजिम की पहचान और उसकी गतिविधियों का पता चल सके। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।