मुंबई से इंदौर आ रही चलती स्लीपर कोच बस में लगी आग , यात्रियों मैं मची चीख पुकार

दोआबा न्यूजलाईन

राज्य : रविवार सुबह-सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई से इंदौर आ रही एक चलती स्लीपर कोच बस में आग लग गई। जिसमें कुल 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर ने बस को सड़क के साइड पर किया और एक दम से बस की ब्रेक लगाई , और यात्रियों को बाहर निकला। देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित निकल गए। लेकिन कुछ यात्रियों का समान जल गया।

सूत्रों के अनुसार हादसा रविवार सुबह 10:00 बजे मुंबई – आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ। सेंधवा और राजपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन दमकल गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क की एक तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। सूत्रों के अनुसार यात्रियों ने बताया कि बस शनिवार शाम करीब 5:00 बजे मुंबई से इंदौर के लिए निकली थी। बस अपने समय से 3 घंटे लेट चल रही थी। टायरों के ब्रेक लाइनर से चिपक रहे थे , इसकी जानकारी बस के ड्राइवर को भी थी। लेकिन उसने इसे नजर अंदाज कर दिया। घटना के करीब एक घंटा पहले ही ड्राइवर और क्लीनर ने ब्रेक चेक किए थे।

वही बस में सवार एक यात्री ने कहा , आज सुबह करीब 10:00 बजे सत्यम ढाबे के सामने बस के टायर से धुआं निकलने लगा। हम सभी घबरा गए। शोर सुनकर ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे लगाया और सभी यात्रियों को समान समेत नीचे उत्तारा , इसी दौरान बस को चारों तरफ से आग की लपटों ने घेर लिया और बस धु -धु कर जलने लगी।

बस के ड्राइवर ने बताया कि हम इंदौर की तरफ जा रहे थे। अचानक यात्री चिल्लाने लगे तो , मैंने देखा ड्राइवर की तरफ टायर में आग लगी हुई थी। बस को मैंने तुरंत साइड पर रोका। शायद शार्ट सर्किट हुआ था। मैंने यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा तब तक बस ने आग पकड़ ली थी। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के चलते इंदौर की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। वाहनों के सिंगल लाइन से गुजरने के कारण करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। नांगलवाड़ी थाना और बालसमुद चौकी पुलिस ने मौके पर आकर ट्रैफिक को क्लियर करवाया।

नांगलवाड़ी के थाना प्रभारी ने बताया कि बस में आग डिस्क ब्रेक लगाने पर लगी थी। गनीमत यह रही , कि समय रहते ड्राइवर समेत सभी यात्री बाहर निकल गए और कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ।

Related posts

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर होगा पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव