जालंधर : तंग बाजार में स्थित दुकान पर लगी आग, इलाके में मचा हड़कप

जालंधर (पूजा मेहरा) : पंजपीर चौक के पास बनी मार्किट में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिव शक्ति ट्रैवल की दुकान की पहली मंजिल पर बने घर में आग लग गई। आग लगने के कारण पूरी मार्किट में हड़कप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं सबंधित थाने की पुलिस टीम द्वारा लोगों को हटाकर दमकल विभाग को रास्ता दिया गया। आग लगने के कारण घर में सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि तंग बाजार में आग लगने से दमकल विभाग की टीम को मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं दुकान की महिला ने कहा कि सुबह आग लगने की बदबू आ रही थी। इस दौरान उन्हें लगा कि पीछे कहीं आग लगी है। लेकिन बाद में पता चला कि दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी हुई है।

दुकान मालिक वरुण ने बताया कि दुकान बंद पड़ी थी, जब बेटी ने शटर खोला तो देखा कि धुआँ निकल रहा था। जैसे ही बेटी ने धुएं पर पानी डाला तो आग फैलने लगी। इसके तुरतं बाद ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। ऊपरी मंजिल में जुराब का स्टॉक पड़ा हुआ था। आगे उन्होंने कहा कि नुकसान का अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। दुकान मालिक ने आग लगने का कारण शॉटसर्किट बताया है।

दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि कॉल आई कि पंजपीर चौक नजदीक आग लगी है। जब हम मौके पर पहुंचे तो आग लगी हुई थी। आग बुझाने के लिए 2 गाड़िया लग गई है। लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया था।

Related posts

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

जालंधर में बेकाबू हुआ कैंटर, फ्लाईओवर से नीचे लटका

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार