अमेरिका में क्रैश हुआ फाइटर जेट F-16, पायलट हादसे से पहले पैराशूट के जरिए सुरक्षित बाहर निकला

दोआबा न्यूज़लाइन

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में गुरुवार को US एयरफोर्स का F-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया। गनीमत रही कि जेट के क्रैश होने से पहले पैराशूट के जरिए पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।

बताया जा रहा है कि हादसा भारतीय टाइम के मुताबिक रात करीब 12:30 बजे दक्षिणी कैलिफोर्निया में ट्रॉना शहर के एक रेगिस्तान में हुआ है। बताया जा रहा है कि क्रैश होने के बाद विमान ट्रॉना एयरपोर्ट से करीब तीन किलोमीटर दूर गिरा। वहीं एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि इस इलाके में अक्सर मिलिट्री विमान उड़ते रहते हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर ही हादसे की भयानक तस्वीरें और वीडियो हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे विमान तेजी से नीचे गिरा और जमीन से टकराते ही विमान में बड़ा धमाका हुआ और काला धुआं आसमान में भर गया। हालांकि उससे पहले पायलट पैराशूट के सहारे बाहर निकल गया था।

Related posts

तेज तूफान से गिरी ‘Statue Of Liberty’, की मूर्ति, देखें तस्वीरें

कलयुगी पिता , शक की वजह से तीन साल के बच्चे को पटरी पर फेंका

ब्रिटिश संसद में ‘यूथ एंड आइकन’ अवार्ड से सम्मानित PWD मंत्री विक्रमादित्य, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सन्मान