फिरोजपुर मंडल में महिला कर्मचारियों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल द्वारा भारत सरकार के “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिला रेलकमियों के लिए दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सामान्य स्वास्थ्य जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श, ब्लड प्रेशर, मधुमेह व स्तन, गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर की स्वनिरिक्षण एवं जांच हेतु वार्ता का आयोजन किया जा रहा है।

फिरोजपुर कैंट, अमृतसर, जलंधर सिटी, जलंधर कैंट, लुधियाना, कोटकपूरा, बटाला, जलालाबाद, लादुका, फाजिल्का, मुक्तसर, फ़िरोजशाह, जगराओं, अजीतवाल, मोगा, डगरू, तलवंडी आदि रेलवे स्टेशनों पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल के मार्गदर्शन में महिला रेलकमियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

ये स्वास्थ्य जांच शिविर महिला कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, ताकि उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें।

Related posts

रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अमृतसर-मडगांव के बीच चलाई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण देते हुए रेलकर्मी ने यात्री का खोया हैंडबैग लौटाया

सड़क परिवहन से कम लागत में सुरक्षित, समयबद्ध रेल परिवहन से बढ़ा व्यापारियों का विश्वास डोर-टू-डोर सेवा से बढ़ी सुविधा