BREAKING: गुरदासपुर में बस की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण Accident, 4 की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक प्राइवेट बस अनयंत्रित होकर बस स्टॉपेज में जा घुसी। हादसे में 4 की मौत और करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते हुआ बताया जा रहा है। हादसा बटाला के गांव शाहबाद के पास हुआ है।

वहीं एक्सीडेंट के बाद तुरंत घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कहा यह भी जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गांव शाहबाद के आसपास के ही गावों के ही रहने वाले थे। दुर्घटना के समय बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस कड़ी से बटाला की ओर आ रही थी। इस बीच शाहबाद गांव के मोड़ पर एक स्कूटर को बचाने के चक्कर में बस स्टॉपेज से टकरा गई। इस हादसे में मरने वालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति ने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत बैठक का किया आयोजन

उत्तराखंड में नहीं रुक रही तबाही की बारिश, चमोली में बादल फटने से 6 घर ध्वस्त, 10 लोग लापता

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान