BREAKING: गुरदासपुर में बस की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण Accident, 4 की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक प्राइवेट बस अनयंत्रित होकर बस स्टॉपेज में जा घुसी। हादसे में 4 की मौत और करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते हुआ बताया जा रहा है। हादसा बटाला के गांव शाहबाद के पास हुआ है।

वहीं एक्सीडेंट के बाद तुरंत घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कहा यह भी जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गांव शाहबाद के आसपास के ही गावों के ही रहने वाले थे। दुर्घटना के समय बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस कड़ी से बटाला की ओर आ रही थी। इस बीच शाहबाद गांव के मोड़ पर एक स्कूटर को बचाने के चक्कर में बस स्टॉपेज से टकरा गई। इस हादसे में मरने वालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है।

Related posts

अमृतसर-दिल्ली जाने वाली ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा, यात्रियों में दहशत, जानें पूरा मामला

ऑपरेशन अखल के दौरान कुलगाम में शहीद हुए पंजाब के 2 जवान, 1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन

पंजाब में 9 IPS अधिकारी हुए प्रमोटेड, जालंधर के Joint CP का नाम भी सूचि में शामिल