इंग्लैंड ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर फेरा पानी, जो रुट ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

दोआबा न्यूज़लाईन (देश/खेल)

खेल: भारत और इंग्लैंड के इस टैस्ट मैच में इंग्लैंड के ”जो रुट” ने इतिहास रच दिया है। भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को मुँह की खानी पड़ी है। आपको बता दें कि इस मैच में भारत की टीम जीत की उम्मीद से उत्तरी थी परन्तु सफल नहीं रही। इस मुकाबले में भारत ने पहले ही पारी में 112 रन पर अपने 5 बल्लेबाज खो दिए। इंग्लैंड ने 353 रन बना लिए भारतीय टीम को इस लीड को तोड़ने में कमरतोड़ मेहनत करनी पड़ेगी।

रेहमान अहमद के स्थान पर आए शोएब बशीर ने रांची की पिच पर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। जिसके कारण रोहित शर्मा सहित कई क्रिकेटर्स को मुँह की खानी पड़ी। इस लिस्ट में शुभमन गिल, रजत पाटीदार और रविंद्र जडेजा भी शामिल थे।

इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को अपने जाल में फसा लिया है। दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल तक 219 रन बनाए हैं। सभी की नजरें युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव पर टिकी हुई हैं। दोनों प्लेयर्स के बीच 42 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। देखना होगा कि तीसरे दिन टीम इंडिया स्कोर के कितने करीब पहुंचने में कामयाब हो पाएगी या नहीं

Related posts

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर होगा पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव