सरकारी ITI मेहरचंद में हुआ रोज़गार मेले का आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: वर्तमान समय औद्योगिक हुनरमंदों के लिए स्वर्णकाल है। तकनीकी ज्ञान रखने वाले स्टूडेंटस के लिए जहां उचित रोज़गार के मौके उपलब्ध हैं, वहीं वह स्वरोजगार से बाकियों को भी रोज़गार उपलब्ध करवा रहे हैं। जालंधर के सरकारी आईटीआई, मेहर चंद में जिला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे की अगुवाई में एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में शहर की 14 नामी गिरामी कंपनियों ने आईटीआई के पासआउट स्टूडेंटस को रोजगार देने हेतु इंटरव्यू लेकर उनका चयन किया। रोज़गार मेले को यंग प्रोफेशनल शाह फैज़ल, संस्था प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह व जिला उद्योगिक केंद्र के फंक्शनल मैनेजर संजीव कुंद्रा ने कोऑर्डिनेट किया।

कैंपस में आयी कंपनियों में जांगरा केमिकल्स, विक्टर फोर्ज़िंग एंड टूल्स, एक्टिव टूल्स, पेटीएम, विशाल टूल्स एंड फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैकेनिकल चॉइस टूल्स, के जे स्टील रोलिंग मिल्स, हिंद पंप, ग्रिपवेल इंडस्ट्री, अजय फोर्जिंग व टेलब्रो इंटरनेशनल ने भाग लिया। जिला रोजगार दफ्तर, जालंधर की तरफ से स्टाफ ने रोजगार चाहने वाले स्टूडेंटस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की। संस्था के प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह ने बताया कि संस्था में हुए रोजगार मेले के सफल आयोजन में कुल 162 पासआउट स्टुडेंटस ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और विभिन्न कंपनियों के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूरी प्रक्रिया से गुज़र कर 86 स्टुडेंटस को शार्ट लिस्ट किया गया।

वहीं चयन की अंतिम प्रक्रिया से सफल होकर 38 स्टूडेंट्स का विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए चयन हुआ। 32 स्टुडेंटस के रोज़गार कार्ड भी बनाए गए। रोज़गार मेले के सफल आयोजन में ट्रेनिंग ऑफिसर परमिंदर सिंह, प्रगट सिंह, मंजीत सिंह, संजीव कुमार, बलराज सिंह प्लेसमेंट ऑफिसर, नरेंद्र शर्मा, अश्वनी कुमार, गुरदीप लाल, हरप्रीत सिंह और अन्य स्टाफ मेंबर्स का भरपूर योगदान रहा।

Related posts

Daily Horoscope : जानें आज किन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता : MLA रमन अरोड़ा

SGL अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के नुक्स को ठीक करने का फ्री ऑपरेशन कैंप शुरू