बटाला के कांग्रेसी मेयर कुलदीप सिंह के घर ED की रेड, करीबियों के घर पर भी हुई छापामारी

दोआबा न्यूज़लाईन (बटाला/पंजाब/क्राइम)

बटाला: पंजाब के बटाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बटाला के कांग्रेसी मेयर के घर आज सुबह-सुबह ED की रेड पड़ी है। ईडी की ये रेड मेयर सहित उनके करीबियों के घर पर भी हुई है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह पंजाब में कुल तीन जगहों पर ED विभाग की टीमें पहुंची। तीनों जगहों को फिलहाल पुरी तरह से सील रखा गया है। घर के सदस्यों को छापामारी के दौरान घर में ही नजरबंद किया गया है। घर के किसी भी सदस्य को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

आज सुबह बटाला के मेयर सुखदीप सिंह सुख तेजा के घर ED की गाड़ियां पहुंची। इसके अलावा उनके दो करीबियों रजिंदर कुमार उर्फ पप्पू जैंतीपुरिया और उनके मैनेजर गोपी उप्पल के घर भी टीमें पहुंचने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक ED ने यह जानकारी नहीं दी है कि ये रेड किस संबंध में की गई है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

DC और पुलिस कमिश्नर ने गांव समराय में चलाए जा रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि