बटाला के कांग्रेसी मेयर कुलदीप सिंह के घर ED की रेड, करीबियों के घर पर भी हुई छापामारी

दोआबा न्यूज़लाईन (बटाला/पंजाब/क्राइम)

बटाला: पंजाब के बटाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बटाला के कांग्रेसी मेयर के घर आज सुबह-सुबह ED की रेड पड़ी है। ईडी की ये रेड मेयर सहित उनके करीबियों के घर पर भी हुई है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह पंजाब में कुल तीन जगहों पर ED विभाग की टीमें पहुंची। तीनों जगहों को फिलहाल पुरी तरह से सील रखा गया है। घर के सदस्यों को छापामारी के दौरान घर में ही नजरबंद किया गया है। घर के किसी भी सदस्य को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

आज सुबह बटाला के मेयर सुखदीप सिंह सुख तेजा के घर ED की गाड़ियां पहुंची। इसके अलावा उनके दो करीबियों रजिंदर कुमार उर्फ पप्पू जैंतीपुरिया और उनके मैनेजर गोपी उप्पल के घर भी टीमें पहुंचने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक ED ने यह जानकारी नहीं दी है कि ये रेड किस संबंध में की गई है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू