40.92 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में आप विधायक गज्जनमाजरा खिलाफ ED की चार्जशीट

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

पंजाब से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर बड़ा एक्शन करते हुए बैंक फ्रॉड मामले में मोहाली स्पेशल कोर्ट में (ED) ने चार्जशीट (प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट) फाइल की है। अमरगढ़ से आप विधायक गज्जनमाजरा सहित 6 लोगों के नाम शामिल हैं। ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी सांझा की। बता दें कि जालंधर ईडी करीब चार माह पहले गज्जनमाजरा को गिरफ्तार किया था। चुनावों से पहले ईडी का बड़ा एक्शन है।

विधायक गज्जनमाजरा तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह सिर्फ एक रुपया वेतन लेंगे। गज्जनमाजरा ने कहा था कि पंजाब वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है। इसलिए मैं बतौर विधायक एक रुपया वेतन लूंगा। चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को हराया था। ईडी की जांच में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था।

ईडी ने 6 नवम्बर को आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी उस समय हुई, जब विधायक वर्करों के साथ मीटिंग कर रहे थे। पूछताछ के चलते ईडी अपने साथ विधायक को ले गई थी। जिसके बाद गज्जनमाजरा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related posts

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

जालंधर में बेकाबू हुआ कैंटर, फ्लाईओवर से नीचे लटका

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार