रूस के कामचटका में भूकंप, 7.8 दर्ज की गई तीव्रता

दोआबा न्यूजलाइन

कामचटका: रूस के कामचटका में आज शुक्रवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कामचटका के पूर्वी तक पर शुक्रवार की सुबह 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। यही नहीं इसके बाद 5 आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गई। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण हुए नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

बताया जा रह है कि भूकंप आने के बाद से यहां सुनानी की चेतावनी जारी कर दी गई है।भूकंप के बाद तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए भूकंप के वीडियो में घरों में फर्नीचर और लाइटें हिलती हुई दिखाई दी हैं। लोगों के अनुसार झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी हिलती नजर आईं।

वहीं कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

Related posts

कपूरथला के युवक की कनाडा में एक्सीडेंट से मौत, गांव में पसरा मातम

फिलीपींस के सेबू प्रांत में जोरदार भूकंप, 6.9 तीव्रता दर्ज, 60 की मौत

फिर धमाकों से दहला पडोसी मुल्क पाकिस्तान, क्वेटा शहर में ब्लास्ट, 10 की मौत