आपसी विवाद के चलते एक ने दूसरे को मारी गोली, बाल-बाल बचा युवक

दोआबा न्यूज़लाईन: (हिमाचल प्रदेश/क्राइम)

हिमाचल की राजधानी शिमला के ननखड़ी में बीती रात दो युवकों में आपसी विवाद के चलते एक ने दूसरे पर गोली चला दी। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वे रात को सेब के बगीचे से काम करके घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव के युवक हरपाल ने जान से मारने के इरादे से उसपर गोली चला दी। लेकिन गनीमत यह रही की गोली उसको नहीं लगी और उसके पास से निकल गई। पीड़ित युवक की पहचान ननखड़ी के बनौला गांव के मोहित कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने तुरंत पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 307 और धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम जगह-जगह आरोपी की तलाश कर रही है।

Related posts

जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का 1 साथी गिरफ्तार, 4 अवैध हथियार बरामद

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

जालंधर में हाई वोल्टेज तारों की चपेट आया ओवरलोड ट्रक, बाल-बाल बचे लोग