पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में 7 जनवरी तक बढ़ाई छुट्टियां

दोआबा न्यूज़लाईन

स्कूलों को बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस लेने के दिए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने बच्चों व अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। वहीं इसके साथ ही परीक्षाओं के दिनों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर इन छुट्टियों का असर न पड़े, इसलिए स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार पंजाब के कई स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों के बाद 1 जनवरी से कक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन सरकार के एकाएक आए आदेशों ने स्कूलों की सिरदर्दी बढ़ा दी है। सी.बी.एस.ई. स्कूलों में 15 फरवरी तो आई.सी.एस.ई. से एफीलिएटिड स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस चैक करने के लिए स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम करवाते हैं ताकि विद्यार्थी की विषय संबंधित कमियों को समय रहते सुधारा जा सके। इसके लिए स्कूलों ने डेटशीट भी तैयार कर ली थी लेकिन अब छुट्टियां बढ़ने के फैसले के बाद इसमें बदलाव करना पड़ेगा।

Related posts

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

MLA रमन अरोड़ा ने किया गुरु नानक पूरा ईस्ट अवतार नगर का दौरा

खन्ना में किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च