ACCIDENT: कोहरे के चलते यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 4 घायल, 1 की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन: (अमृतसर)

पंजाब में लगातार बढ़ते कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला अमृतसर-हरिके पत्तन मार्ग से सामने आया है जहाँ आज यात्रियों से भरी एक निजी बस कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर होने के चलते खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जबकि 1 व्यक्ति के मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह बस अमृतसर से हरिके पतन जा रही थी।

यात्रियों के अनुसार यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई, जब ड्राइवर को कोहरे के कारण आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला कांस्टेबल सहित 4 लोग घायल हुए है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल तरनतारन में चल रहा है।

Related posts

DC और पुलिस कमिश्नर ने गांव समराय में चलाए जा रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए जालंधर में 24 अप्रैल को निकाला जाएगा कैंडल मार्च