ठंड के चलते पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का हुआ ऐलान, शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश

दोआबा न्यूजलाईन

चंडीगढ़: पंजाब में बढ़ती ठंड को लेकर राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं कि इस बार स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 24 से 31 दिसंबर तक रहेंगी। ये आदेश पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।

इन आदेशों की कॉपी भी जारी की गयी है, जिसमें साफ लिखा हुआ है कि उक्त आदेश शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।
वहीं यह भी कहा गया है नियम तोड़ने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर के अस्पताल में निधन, HEART ATTACK के बाद दाखिल करवाया था अस्पताल में

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

GNA विश्वविद्यालय ने “आभार 2025” शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का किया आयोजन