LUDHIANA में क्लिनिक के अंदर डॉक्टर से लूट, हथियार के बल पर 45 हजार लूट ले गए

दोआबा न्यूज़लाईन: (लुधियाना/क्राइम)

पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक क्लीनिंक पर 2 नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे शहर के करीब बहादुर.के रोड पर स्थित श्री राम क्लिनिक में 2 नकाबपोश बदमाश आए। जिसके बाद उन्होंने अचानक डॉक्टर की गर्दन पर तेजधार हथियार रख उनसे पैसों की मांग की। इस दौरान लूटेरे क्लिनिक से 45 हजार लूट कर केबिन के अंदर डॉक्टर और उसकी असिस्टेंट को बंद कर वहां से फरार हो गए।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित डॉक्टर रसिक ने बताया कि 2 दिन पहले भी कुछ बदमाशों ने घर जाते वक़्त भी गाड़ी में उनका पीछा किया था। उन्हें शक है कि यह वहीं बदमाश हैं। डॉक्टर ने बताया कि बीती रात जब 2 बदमाश क्लिनिक में आए तो उन्होंने पहले तो उनका विरोध करने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने तेजधार हथियार दिखाकर उन्हें चुप करा दिया। इस दौरान बदमाश उनके पास से 45 हजार कैश लूट कर ले गए।

इस लूट की घटना के बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की शिकायत बीती देर रात दर्ज कर ली है और अब पुलिस जगह-जगह लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है ताकि कहीं से लुटेरों का कोई सुराग मिल सके।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, बीते कल एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

अमृतसर शराब कांड: जहरीली शराब ने बुझाए 21 घरों के दीपक, शराब तस्कर खुद भी पीकर चढ़ा मौत के घाट