जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने टी.बी. के 150 रोगियों को वितरित की पोषण किट

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल-कम-अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने शहर के दान देने वालों के सहयोग से टी.बी. से ग्रस्त 150 रोगियों को पोषण किट वितरित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से फील्ड ऑफिसर मुकिलन आर (आई.ए.एस.) उपस्थित रहे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि टी.बी. कोई लाइलाज बीमारी नहीं है बल्कि लगातार दवा के सेवन से ठीक हो जाती है।

इस मौके पर जिला टी.बी. अधिकारी डॉ.रितु ने टी.बी. के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टी.बी. एक उपचार योग्य बीमारी है। इसलिए बिना देर किए सिविल अस्पताल में जांच करवानी चाहिए और पूरा इलाज करवाना चाहिए। इस दौरान रेडक्रॉस डीफ एंड डंब स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भारगो कैंप, आबादपुरा स्कूल और सरकारी आई.टी.आई. के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया, जिन्हें टी.बी. रोग से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. सुरजीत लाल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर ने टी.बी. रोगियों को हर माह निःशुल्क पोषण किट प्रदान करने की पहल की है और यह पोषण वितरण आगामी समय में भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर दान करने वालों में सतपाल सिंह, सुरिंदर सिंह काहलों, नेक राम, सन्नी कुमार, सुनील कुमार, अमरीक सिंह, नितन चोडा, सीनू विवेक, कमलजीत सिंह, गुरदेव राज लंबरदार, आशीष सोहल शामिल थे। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में उपस्थित रोगियों, विद्यार्थियों और आम जनता को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।

Related posts

जालंधर: हफ़्ते में अब 6 दिन खुलेगा मॉडल टाउन सेवा केंद्र, समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक

जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला

बिलगा पुलिस की “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, तस्कर से खाली करवाई 30 मरला पंचायती जमीन