जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने मनाया विश्व दिवस, दिव्यांग आवेदकों को रोजगार के अवसरों की दी जानकारी

स्व-रोजगार के लिए सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी पर मिलने वाले ऋण के बारे में भी बताया

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने आज ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय, फिल्लौर में दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से विश्व दिवस मनाया। इस अवसर पर बाल विकास एवं पंचायत अधिकारी राजविंदर कौर, उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय से संदीप कुमार, उप-क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से करियर काउंसलर भारती शर्मा, वरिष्ठ सहायक विकास खोसला, रूडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर से परगट वालिया आदि शामिल हुए।

समागत के दौरान दिव्यांग प्रतिभागियों को पंजाब और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा उम्मीदवारों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी वाले ऋण के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ताकि जो उम्मीदवार अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं l

उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा सके। ऐसा करने से आप अपना पसंदीदा व्यवसाय स्थापित करने में सफल हो सकते हैं। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रोजगार संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नं. 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे