त्योहारी सीजन के चलते अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने पहुंचे डीजीपी गौरव यादव

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ाने की बात की है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में माहौल को बिगाड़ने की लगातार कोशिशें कर रही है। जिसके चलते त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पंजाब में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बात की जानकारी पंजाब के DGP गौरव यादव ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

दरअसल डीजीपी गौरव यादव आज सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने अमृतसर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां डिप्लॉएड की गई हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 7 बीएसएफ कंपनियों को बुलाया गया है। हर बॉर्डर जिले को 1-1 कंपनी दी जाएगी। इसके अलावा 50 पुलिस कंपनियां भी राज्यभर में तैनात की जा रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान चेकिंग अभियान को भी तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर डीजीपी के साथ एजीटीएफ हेड प्रमोद बान, काउंटर इंटेलिजेंस के प्रमुख अमित प्रसाद, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और बॉर्डर एरिया के एसएसपी मौजूद रहे।

Related posts

अजनाला दौरे के दौरान सुखबीर बादल के काफिले के साथ हादसा, आपस में टकराई 2 गाड़ियां और 1 बस

अमृतसर के सरकारी अस्पताल में लगी भयानक आग, ठेका सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

2 दिवसीय पंजाब दौरे पर पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा