त्योहारी सीजन के चलते अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने पहुंचे डीजीपी गौरव यादव

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ाने की बात की है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में माहौल को बिगाड़ने की लगातार कोशिशें कर रही है। जिसके चलते त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पंजाब में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बात की जानकारी पंजाब के DGP गौरव यादव ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

दरअसल डीजीपी गौरव यादव आज सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने अमृतसर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां डिप्लॉएड की गई हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 7 बीएसएफ कंपनियों को बुलाया गया है। हर बॉर्डर जिले को 1-1 कंपनी दी जाएगी। इसके अलावा 50 पुलिस कंपनियां भी राज्यभर में तैनात की जा रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान चेकिंग अभियान को भी तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर डीजीपी के साथ एजीटीएफ हेड प्रमोद बान, काउंटर इंटेलिजेंस के प्रमुख अमित प्रसाद, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और बॉर्डर एरिया के एसएसपी मौजूद रहे।

Related posts

Canada जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब पंजाब से कनाडा का सफर हुआ और आसान

अमृतसर में इंटरनेशनल हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, अत्याधुनिक पिस्टल और कारतूस बरामद

Amritsar Airport पर DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, दुबई से आए यात्रियों से बरामद किया करोड़ों का सोना