खेडां वतन पंजाब दियां-3 में हिस्सा लेने लुधियाना आए एथलीट की मौत, फोन पर बात करते हुए जमीन पर गिरे

जालंधर का रहने वाला था एथलीट

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में चल रहीं खेडां वतन पंजाब दियां में अचानक एक एथलीट की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एथलीट खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3 में हिस्सा लेने के लिए लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में आए थे। जहां अचानक फोन पर बात करते हुए एथलीट की तबियत खराब हो गई और वे नीचे जमीन पर गिर गए। लेकिन जब तक आसपास के खिलाड़ी उन्हें संभालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 54 वर्षीय एथलीट वरिंदर निवासी जालंधर के रूप में हुई है।

वहीं मौके पर मौजूद कोच बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि वरिंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ने के समय वह मैदान पर मौजूद थे। उनके अनुसार वरिंदर ने दोपहर 3 बजे तक अपना गेम पूरा कर लिया था, लेकिन अन्य एथलीटों को देख रहे थे। करीब शाम 5:30 बजे अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण वे मैदान पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। कोच ने बताया कि वरिंदर ने लंबी कूद मुकाबले में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि वरिंदर खेलों में नियमित रूप से भाग लेते थे और पिछले साल भी उन्होंने इसमें हिस्सा लिया था।

घटना के बाद वरिंदर की मौत की खबर फोन कर उनके परिवार को दी गई। बताया जा रहा है कि वरिंदर की पत्नी और बेटा उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने अपने निवास स्थान जालंधर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार वरिंदर की बेटी विदेश में डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है और बेटा जालंधर में इंजीनियर है। जबकि वरिंदर खुद एक प्राइवेट कंपनी में HR हैं।

Related posts

Daily Horoscope : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा अति शुभ, करें ये उपाय

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

पंजाब के इस सरकारी स्कूल के टीचर को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, पंजाब के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को दी बधाई