वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली : भोपाल से आगरा जा रहे वंदे भारत ट्रेन के यात्री ने खाने को लेकर शिकायत की है। यात्री का आरोप हैं कि उन्हें ट्रेन के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत रेलवे को की है। यात्री ने अपने खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब वायरल हो गई है। तस्वीरें में एक मरा हुआ कॉकरोच सब्जी की प्लेट में नजर आ रहा है। यात्री ने तस्वीर शेयर कर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि, मेरे चाचा और चाची को वंदे भारत से यात्रा करने के दौरान आईआर सी टी सी द्वारा परोसे गए खाने में कॉकरोच मिला।

कृपया विक्रेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस पोस्ट के वायरल हों जाने के बाद भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने खाना मुहैया करने वाले पर जुर्माना लगाया है।

Related posts

PM मोदी ने छठ पूजा के संध्या अर्घ्य अनुष्ठान पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, X पर पोस्ट किया संदेश

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, म्यांमार से आई महिला से पकड़ा 997.5 ग्राम सोना

PM मोदी ने साने ताकाइची को जापान की प्रधानमंत्री चुने जाने पर X पर ट्वीट कर दी बधाई