DC सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की याद में 2 मिनट का रखा मौन
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर देश के आजादी संग्राम दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को बीते दिन जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार सुबह ठीक 11 बजे शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) जसबीर सिंह और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए महान बलिदान देने वाले भारत माता के महान सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
डीसी डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए महान बलिदान के कारण आज हम आजाद हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने महान शहीदों के संघर्ष और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए, विशेषकर युवा पीढ़ी को देश की प्रगति और समृद्धि के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर महात्मा गांधी जी द्वारा दर्शाए सच और अहिंसा के आदर्शो को भी जीवन में अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाना चाहिए, जो हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान डी.एम रनदीप सिंह हीर, फील्ड अधिकारी इन्द्रपाल पी. सी. एस विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।