DC दफ्तर के कर्मचारियों ने फिलहाल स्थगित की हड़ताल, सरकार से मीटिंग का मिला आश्वासन

15 जनवरी से 17 जनवरी तक थी हड़ताल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के डीसी ऑफिस समेत पंजाब के कई जिलों में आज बुधवार को हड़ताल का ऐलान किया गया था। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार डीसी कार्यालय कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापिस ले ली है। दरअसल मांगें पूरी नहीं होने के कारण संघ ने 15-01-2025 से 17-01-2025 तक तीन दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया था, जिसके कारण सरकार ने एक पत्र जारी कर 16-01-2025 को संघ बैठक के लिए बुलाया है। इस संबंध में जिले के सभी नेताओं की राय को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि बैठक को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

यूनियन नेता 16 जनवरी को सरकार के साथ करेंगे बैठक

यहां यह स्पष्ट किया गया है कि यदि इस बैठक के दौरान सरकार द्वारा मांगों को तुरंत पूरा नहीं किया जाता है और शेष मांगों को वित्त विभाग, कार्मिक विभाग या कैबिनेट की मंजूरी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संघ राज्य स्तरीय बैठक कर अगली कार्रवाई की घोषणा करेगा।

Related posts

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च