DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में बाबा साहिब जी की स्थापित सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पुलिस को जिले में बाबा साहिब डॉ. बी.आर अम्बेडकर जी की स्थापित प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अमृतसर में बाबा साहिब डॉ.बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की घटना को देखते हुए पुलिस को एहतियात के तौर पर जालंधर जिले में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि कोई शरारती तत्व ऐसी घटना को अंजाम न दे सके।

वहीं उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि जिले में जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई ऐसा मामला सामने आता है तो दोषियों की तलाश कर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अमृतसर में डा.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिलावासियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन लोगों की भावनाओं का सम्मान करेगा और किसी भी कीमत पर जनता की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से संयम रखने और जिले में शांति और भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है।

Related posts

DC और CP ने मौजूदा हालातों के चलते सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, गलत सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी

जालंधर: नकोदर थाने की पुलिस ने एक नशा तस्कर युवक को किया काबू, 65 नशीली गोलियां बरामद

जालंधर में बीती देर रात से सुबह तक कई बार सुनाई दी धमाकों की आवाजें, डर के माहौल में लोग