जालंधर : डिविज़नल कमिश्नर ने डीसी परिसर में नवनिर्मित शेड एवं वाटर कूलर का किया उद्घाटन, DC एवं नगर निगम कमिश्नर रहे साथ

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : आम लोगों के बैठने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिविज़नल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने आज डीसी परिसर में एक नए शेड और वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल और जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन भी मौजूद रहे।

सभरवाल ने बातचीत करते हुए कहा कि डिविज़नल कमिश्नर दफ्तर परिसर में जालंधर डिविज़न में पड़ते विभिन्न जिलों से आने वाले लोगों के बैठने के लिए डिप्टी कमिश्नर जालंधर और कमिश्नर नगर निगम के सहयोग से शेड का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शेड के निर्माण से यहां अपने काम के लिए आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी साथ ही शेड में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डा. दीपक गोयल के सहयोग से शेड में वाटर कूलर भी लगाया गया है।

बता दें कि डिविज़नल कमिश्नर के प्रयास से लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा यह पहल की गई है। इस दौरान ए.स.डी.ओ बी एंड आर धीरज सहोता और राजेश बत्रा, सुपरडेंट अशोक वधावन, विकास मेहता और मंजीत सिंह, डॉ दीपक गोयल आदि भी मौजूद रहे।
इसके बाद डिविज़नल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने शहर के विकास कार्यों संबंधी डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल एवं कमिश्नर नगर निगम गौतम जैन से विस्तार से चर्चा की।

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि शहर में चल रहे सड़क मुरम्मत एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाए, ताकि लोगों के लिए यातायात को आसान एवं सुविधाजनक बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने शहर के चौक-चौराहों और डिवाइडरों की साफ-सफाई और उनका स्वरूप सुधारने को भी कहा। श्री सभरवाल ने कहा कि शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

डिप्टी कमिश्नर एवं कमिश्नर नगर निगम ने डिविज़नल कमिश्नर को आश्वस्त किया कि शहर की सड़कों की मुरम्मत एवं निर्माण, चौराहों एवं डिवाइडरों की सफाई एवं स्वरूप में सुधार संबंधी कार्य शीघ्र करवाएं जाएंगे।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा