डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा के अपमान को लेकर दलित समाज में रोष, अमृतसर बंद की कॉल

दोआबा न्यूजलाईन

अमृतसर : अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को हानि पहुंचाने की कोशिश की है। इस दौरान युवक ने प्रतिमा को तोड़ने के लिए हथौड़े से वार किया। जिसके बाद पुरे पंजाब में इसका विरोध देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज अमृतसर शहर की कई मार्किट बंद रखी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहिब की प्रतिमा बनी हुई है, युवक ने पहले अंबेडकर जी की प्रतिमा के नीचे पत्थर से बनाई हुई संविधान की किताब पर आग लगाई। फिर उसके बाद हथौड़ा लेकर सीढ़ी के जरिये प्रतिमा पर चढ़ गया। जिसके बाद जोर-जोर से प्रतिमा पर हथौड़े से वार करने लगा। जिस स्थान पर यह सारी घटना घटी वहां पर अधिक चहल-पहल होती है। जिसके कारण लोगों ने अपनी आँखो से यह घटना देख ली और युवक को नीचे उतरने के लिए बोला। इसके बाद युवक ने मना कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद युवक किसी तरह से नीचे उतरा। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पकड़कर युवक की धुलाई कर दी।

आरोपी की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी आकाशदीप के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर छह दर्ज कर लिया है। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, ताकि कोई सबूत मिल सके।

इस घटना को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले से जुड़े लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को भी इजाजत नहीं है।

Related posts

जालंधर : RPG, RDX, Hand Grenades, IED सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की मांग की

रेलवे ने ब्यास से हजरत निजामुद्दीन और सहारनपुर के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें