दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : देहात पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 21.57 लाख रुपए की ठग्गी का पर्दाफाश किया है।
पुलिस द्वारा तीनों मामलों में रिकवरी के बाद पैसा पीड़ितों को लौटा दिया गया है। जालंधर देहात पुलिस के थाना साइबर क्राइम की एसएचओ अर्शप्रीत कौर की देखरेख में टीम बनाई गई थी। जिसके बाद टीमों ने मशक्क्त के बाद इन केसो को सॉल्व किया।
इस सबंधी जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ ने बताया कि जालंधर के लाडोवाली रोड स्थित अर्जन नगर निवासी संजीव गुप्ता से 7.50 लाख रुपए की ठगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। और डीएसपी रशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी के 5 लाख 40 हजार 517 रुपए को फ्रीज करने में सफलता हासिल की।
वहीं दूसरे मामले में सेठ हुकम चंद कॉलोनी निवासी संजीव महेंद्रू से 14.16 लाख रुपए की ठगी हुई थी। जांच के बाद साइबर सेल की टीम ने पूरी रकम का पता लगाकर उसे फ्रीज कर दिया। तीसरे मामले में आदमपुर के गांव कडियाना निवासी गगनदीप कौर से दो लाख रुपए की ठगी हुई थी। उसे बी पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की।