CP स्वपन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के लिए पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

नकद इनाम के साथ दिए प्रशंसा पत्र श्रेणी-1

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पुलिस विभाग में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेहनती अधिकारियों को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार सीपी शर्मा ने विभाग के 42 अधिकारियों को उनके शानदार समर्पण के लिए प्रशंसा पत्र श्रेणी-1 देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन मेहनती अधिकारियों को उनके बेमिसाल प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।

वहीं स्वपन शर्मा ने यह भी कहा कि इन अधिकारियों को जनताक सुरक्षा के प्रति अपनी अणथक वचनबद्धता के चलते नकद इनामों से भी नवाजा गया है। वहीं इस सम्मान समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर ने इन मेहनती अधिकारियों की तहे दिल से सराहना भी की। उन्होंने बताया कि कुल 42 पुलिस अधिकारियों को 7.5 लाख रुपये से अधिक के नकद इनामों के साथ-साथ प्रशंसा पत्र भी दिए गए हैं।

CP स्वपन शर्मा ने बताया कि इन अधिकारियों में सात इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर, 11 सहायक सब-इंस्पेक्टर, 5 हेड कांस्टेबल और 15 कांस्टेबल शामिल हैं। सीपी स्वपन शर्मा ने शहर में अमन-चैन को बनाए रखने के लिए अनथक प्रयासों और कड़ी वचनबद्धता के लिए इन अधिकारियों की भी सराहना की।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि