गौ तस्करों के ट्रक से गिरा गाय का बच्चा, मौके पर मौत, हिंदू संगठनों में भारी रोष

दोआबा न्यूज़लाईन ( जालंधर/क्राइम)

(पूजा मेहरा) जालंधर के बस्ती बाबा खेल से बीते दिन एक मामला सामने आया है जहां गौ माताओं को लेकर जा रहे ट्रक से एक बछड़ा गिर गया। जिसमें बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना थाने के बाहर ही देखने को मिली। इस घटना से हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि थाने के सामने गौ माता से भरे राजस्थान नम्बर के ट्रक से गौ माता का बच्चा गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से मौक़े से ट्रक चालक फरार हो गया।

इस संबंधी हिंदू संगठनों ने कहा कि गौ माता की तस्करी काफी समय से हो रही है। पहले भी कई बार राजस्थान नंबर के जम्मू की ओर ले जाने वाले गौ तस्करों के ट्रकों को पकड़ा गया है, लेकिन उसके बावजूद फिर से राजस्थान नंबर के ट्रकों में गौ माता की तस्करी जारी है। गौ रक्षकों का कहना है कि अगर जल्द ही इन मामलों में नकेल न कसी गई तो आने वाले समय में बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन हो सकते हैं। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश