कांग्रेस को जालंधर वेस्ट से करारा झटका, 3 पार्षदों सहित कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ हाथों में पकड़ा कमल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: आगामी लोकसभा चुनावों के चलते नेताओं का एक पार्टी छोड़ दुसरी पार्टी का हाथ थामने का दौर फिलहाल जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज फिर जालंधर वेस्ट में कांग्रेस को एक करारा झटका देते हुए कांग्रेस के पूर्व पार्षद नीरजा जैन, कमलेश ग्रोवर, लखवीर सिंह बाजवा अपने समर्थकों के साथ चंडीगढ़ में बीजेपी लीडरशिप की अगुवाई में भाजपा में शामिल हो गए हैं।

बीजेपी में शामिल हुए नेताओं में सबसे अहम नाम मौजूद कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह के भतीजे राणा हरदीप सिंह का है। उन्होंने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। राणा गुरजीत कपूरथला से विधायक हैं। बता दें कि हिंदू नेता सुभाष गोरिया ने भी अपनी साथियों के साथ आज बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने सभी को बीजेपी ज्वाइन करवाई।

मिली जानकारी के अनुसार कई दशकों से कांग्रेस के साथ जुड़े ये तीन पूर्व पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए। जिसमें सबसे अहम नाम वेस्ट हलके में पार्षद रहा ग्रोवर परिवार है साथ ही कांग्रेस के पूर्व पार्षद नीरज जैन और लखबीर बाजवा ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बता दें कि तीनों पूर्व पार्षदों के परिवार शहर में काफी पकड़ रखते हैं। जिससे बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनावों में काफी फायदा होगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश