शोक संदेश: दुनिया को अलविदा कह गए क्रांति मीटर के मालिक श्री सुभाष चंद्र शर्मा, अंतिम संस्कार 31 जनवरी को होगा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: आपको बड़े ही दुखी हृदय से यह सूचित किया जा रहा है कि हमारे पूजनीय श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर आज प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। परिवार द्वारा अंतिम संस्कार कल 31 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे किशनपुरा के शमशान घाट में किया जाएगा। परमात्मा समस्त शर्मा परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। दोआबा न्यूज़ लाईन की टीम भगवान से पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है। परिवार के अनुसार श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी बड़े ही धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे और वह हमेशा ही समाज भलाई के कार्यों के लिए तत्पर रहते थे। वे दुखी और गरीबों की हमेशा ही सहायता करते थे।

Related posts

DAVIET में PSCST, NCSTC और DST भारत सरकार के सहयोग से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

नकोदर पुलिस ने 262 नशीली गोलियों सहित 01 महिला को किया काबू

Jalandhar के लम्बा पिंड चौक के पास मिला अज्ञात शव, नशे की ओवरडोज बताई जा रही मौत की वजह