ज़िले में विदेशी थाई मंगूर मछली के पालन और बेचने पर लगी पूर्ण पाबंदी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला जालंधर के अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट मेजर डॉ. अमित महाजन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 अधीन प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ज़िला जालंधर की सीमा में नागरिक सुरक्षा और जनता की जान-माल की रक्षा को यकीनी बनाने के लिए विदेशी थाई मंगूर मछली के पालन और बेचने पर तुरंत पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है।

उनके अनुसार यह मछली अपनी किस्म की मछली को भी खा जाती है और छप्पड़ों, जानवरों को भी बहुत नुक्सान पहुंचाती है। भारतीय मछलियों के लिए यह बहुत हानिकारक है, यदि यह राज्य के प्राकृतिक पानियों में मिल जाती है तो पानी वाले अन्य जीवों के लिए यह बहुत ख़तरनाक साबित होगी। यह आदेश अगले दो महीने तक लागू रहेगा।

Related posts

APJ इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल कैंपस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेयरपर्सन सुषमा बर्लिया का जन्मदिवस

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बच्ची घायल, बाल-बाल बचा कार चालक व्यापारी