ज़िले में विदेशी थाई मंगूर मछली के पालन और बेचने पर लगी पूर्ण पाबंदी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला जालंधर के अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट मेजर डॉ. अमित महाजन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 अधीन प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ज़िला जालंधर की सीमा में नागरिक सुरक्षा और जनता की जान-माल की रक्षा को यकीनी बनाने के लिए विदेशी थाई मंगूर मछली के पालन और बेचने पर तुरंत पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है।

उनके अनुसार यह मछली अपनी किस्म की मछली को भी खा जाती है और छप्पड़ों, जानवरों को भी बहुत नुक्सान पहुंचाती है। भारतीय मछलियों के लिए यह बहुत हानिकारक है, यदि यह राज्य के प्राकृतिक पानियों में मिल जाती है तो पानी वाले अन्य जीवों के लिए यह बहुत ख़तरनाक साबित होगी। यह आदेश अगले दो महीने तक लागू रहेगा।

Related posts

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन