DC कॉम्प्लेक्स में हंगामा, सरकारी रिकार्ड के फाड़े दस्तावेज, 2 गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : प्रशासनिक कार्यालय की एचआरसी शाखा में शुक्रवार को उस समय हंगामा देखने को मिला जब व्यक्ति ने सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारी रिकॉर्ड वाला रजिस्टर फाड़ दिया। इस घटना के बाद पुरे कॉम्प्लेक्स में बवाल मच गया। हालांकि, रिकॉर्ड फाड़ने वाले आरोपी को नवी बारादरी थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने 7/51 की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की शिकायत जालंधर सिटी पुलिस के उच्च अधिकारियों से की।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ने खुद को जालंधर देहात के लोहिया खास से पूर्व पार्षद के पति अमनदीप सिंह बताया है। उक्त व्यक्ति अपने बेटे हरमनदीप सिंह के साथ प्रशासनिक कांप्लेक्स में आया था। जब पिता वहां से जाने लगे तो बेटा हरमनदीप सिंह रिकॉर्ड रूम में ही रह गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उक्त युवक को वहीं बैठा लिया।

कुछ देर बाद जब अमनदीप अपने बेटे को लेने वापस लौटा तो उसे भी पकड़ लिया। वापस लौटने पर उसने रिकॉर्ड रजिस्टर से फटे हुए दस्तावेज का एक हिस्सा ही वापस किया, जिसके बाद संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने सरकारी रिकॉर्ड फाड़ने/छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कल मोहिंदर भगत करेंगे उद्घाटन

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

चर्चित कुल्हड़-पिज्जा कपल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उपलब्ध करवाई कड़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला