दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस टीम ने चोरी की वारदात में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चोरी किया गया सोने का लॉकेट भी बरामद किया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए सीपी जालंधर ने कहा कि एफआईआर नंबर 50 दिनांक 06.03.2024 धारा 304 (2), 3 (5) बीएनएसएटी पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर के तहत दर्ज की गई थी। यह एफआईआर सर्जिकल कॉम्प्लेक्स, कपूरथला रोड, जालंधर निवासी विजिंदर कुमार चौरसिया के बयान पर आधारित थी। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 03.03.2025 की दोपहर को वह अपनी एक्टिवा को कपूरथला रोड पर मरम्मत के लिए छोड़कर घर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उसे बूटी कॉलोनी के पास रोक लिया। संदिग्धों ने उसे धमकाया और घटनास्थल से भागने से पहले उसका सोने का लॉकेट छीन लिया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो संदिग्धों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुकेश झा पुत्र उमेश, निवासी मकान नंबर 200, जैना कॉलोनी, बस्ती शेख, जालंधर और ब्रिजेश पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी मकान नंबर डब्ल्यूडी-73, कोट मोहल्ला, बस्ती शेख, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने संदिग्धों से चोरी किया गया सोने का लॉकेट सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।