जालंधर में CM मान की पत्नी ने सुनी लोगों की समस्याएं, जल्द हल करने का दिया आश्वासन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर ने कैंप ऑफिस का काम संभाला। मिली जानकारी के अनुसार यह कैंप सीएम मान के जालंधर में लिए किराये पर लिए मकान में लगाया गया। इस दौरान उन्होंने सीएम मान की गैरहाजिरी में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका हल करवाने के आदेश दिए। बता दें कि सीएम मान पहले ही इस कैंप ऑफिस में सप्ताह में दो दिन लोगों की शिकायतें सुनने की बात कह चुके हैं।

जानकारी है कि यह कैंप ऑफिस जालंधर में उप चुनाव को लेकर चलाया जा रहा है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि सीएम मान की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर द्वारा उनका काम संभाला गया हो। संगरूर में हुए उप चुनाव के दौरान भी सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर द्वारा सारा काम संभाला गया था।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश