जालंधर में CM मान की पत्नी ने सुनी लोगों की समस्याएं, जल्द हल करने का दिया आश्वासन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर ने कैंप ऑफिस का काम संभाला। मिली जानकारी के अनुसार यह कैंप सीएम मान के जालंधर में लिए किराये पर लिए मकान में लगाया गया। इस दौरान उन्होंने सीएम मान की गैरहाजिरी में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका हल करवाने के आदेश दिए। बता दें कि सीएम मान पहले ही इस कैंप ऑफिस में सप्ताह में दो दिन लोगों की शिकायतें सुनने की बात कह चुके हैं।

जानकारी है कि यह कैंप ऑफिस जालंधर में उप चुनाव को लेकर चलाया जा रहा है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि सीएम मान की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर द्वारा उनका काम संभाला गया हो। संगरूर में हुए उप चुनाव के दौरान भी सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर द्वारा सारा काम संभाला गया था।

Related posts

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में महादेव NGO ग्रुप ने लगाया भव्य लंगर, पढ़ें

जालंधर : डीसी का सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

CIA स्टाफ जालंधर देहाती ने 150 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया काबू