2 दिन के लिए आज जालंधर पहुंचेंगे CM मान, दोआबा और माझा इलाकों के नेताओं से करेंगे मुलाकात

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सीएम मान अपने वादे के अनुसार आएंगे और दो दिन के लिए यहां ही रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अपने इस दौरे में सीएम मान बुधवार और गुरुवार को जालंधर सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं से मीटिंग करेंगे और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे।

इस दौरे की जानकारी सीएम मान की टीम द्वारा सांझा की गई है। बता दें कि सीएम मान ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर हफ्ते दो दिन जालंधर में बैठेंगे। जिस दौरान वह माझा और दोआबा के नेताओं के साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर भी ले रखा है। वहीं सीएम के इस दो दिवसीय दौरे को लेकर जालंधर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश