CM भगवंत मान की पत्नी और बहन पहुँची जालंधर, श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में टेका माथा, रिंकू के बारे में कही यह बातें

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति/धर्म) पूजा मेहरा

जालंधर: लोकसभा चुनावों को लेकर बीते दिन पवन टीनू के लिए प्रचार करने के लिए सीएम भगवंत मान जालंधर पहुंचे थे। वहीं आज सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। इस दौरान आप विधायक रमन अरोड़ा, आप प्रत्याक्षी पवन कुमार टीनू सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले गुरप्रीत कौर और मुख्यमंत्री की बहन मनप्रीत कौर एसजीएल के कशमीरा सिंह के आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने कशमीरा सिंह सहित उनके परिवार के साथ मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत करते हुए गुरप्रीत ने सुशील रिंकू का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। दरअसल, जालंधर सीट को लेकर उन्होंने कहा कि मेहनत करना उनकी पार्टी का काम है। वहीं रिंकू का नाम लिए बिना गुरप्रीत कौर ने कहा कि माड़े लोग सी छड गए, जो नए हैं वह काम में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि वह आस करते हैं कि वह तह दिल से जालंधर की सेवा करेंगे।

Related posts

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि

Daily Horoscope : आज करवाचौथ के शुभ दिन इन राशियों को हो सकता है बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल

सुहागनों का पर्व करवाचौथ: जानें इस दिन क्या करें क्या न करें, पढ़ें व्रत कथा