कुल्लू में बादल फटा, पुल-दुकानें बहीं, 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

हिमाचल प्रदेश : मानसून एक्टिव होने के बाद हिमाचल में धड़ल्ले से बारिश हो रही है, बारिश के साथ-साथ कई जगहों में बादल फट रहे है। इसी कड़ी में कुल्लू में सोमवार-मंगलवार देर रात बादल फट गया। इससे मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में तेज बारिश हुई। जिसके कारण इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। वहीँ बादल फटने की वजह से पुल के साथ दुकानें भी बह गई।

इसी के साथ मौसम विभाग ने आज हिमाचल के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में तेज बारिश आ सकती है। एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

मनाली में भी पलचान के पास अंजनी महादेव नाला का जलस्तर बढ़ गया है। पानी रोड की तरफ बह रहा है। जिसके चलते अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क और लेह रोड पर यातायात बाधित हो गया है। यहां भी नाले में बादल फट गया था। जिससे दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा।

Related posts

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, आंध्र प्रदेश से आए टूरिस्ट की मौत

शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फ़बारी, टूरिस्टों का लगा तांता

नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से फिर चलेंगी ट्रेनें