दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: संस्कृति के. एम. वी. स्कूल के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से सफलता के क्षेत्र में मैदान मारा। कक्षा 10 के सभी विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। 133 विद्यार्थियों में से 31 विद्यार्थियों ने 90% से अधिकतम अंक प्राप्त किए।
अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी:-
पीयूष गुप्ता (पुत्र श्रीमती नीतू गुप्ता एवं श्री प्रदीप गुप्ता) 98%
मधुरप्रीत कौर (पुत्री श्रीमती रणजीत कौर एवं थी प्रेम सिंह) 98%
नियति शर्मा (पुत्री श्रीमती सुनीता एवं श्री लीलाधर) 97%
ग्रेसी चोपड़ा (पुत्री श्रीमती कीर्ति चोपड़ा एवं श्री सुधीर कुमार) 96.8%
जपनीत कौर
95.8%
अवनीश कौर, ईशान आर्या
94.4%
शौर्या शारदा, राहत
94.2%
तविशा सोंधी, रीत वर्मा
93.4%
तरन्नुम अरोड़ा, नीतिका सैनी, सना अग्रवाल, कविश मेहरा
93%
माध्य मरवाहा
92.8%
परम ठाकरन
92.6%
प्रकृति शर्मा
92.4%
अवनीत कौर
91.8%
दिव्यांशु सिंह
91.6%
मनमीत कौर
91.4%
जसदीप सिंह
91.2%
तेजस्विनी रनदेव
91.8%
वैभव पॉल, नवप्रीत कौर, नमन बधावन
90.6%
नवत्रीत सिंह
90.4%
प्रणव भंडारी
90.2%
आरुष शर्मा, जैस्मिन रत्तु, सिमरन कौर
90%
आर्य शिक्षामंडल प्रधान चंद्र मोहन जी ने स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी को अभूतपूर्व सफलता के निए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता के महयोग और परिश्रम को भी सराहा, जिनके कारण विद्यार्थी स्कूल के आयामों को बनाए रखने में सफल हो सके।
स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह परीक्षफल विद्यार्थियों, अभिवावकों एवं अध्यापकों की कुशल रणनीति का ही स्वरूप है। विद्यार्थियों की असीम सफलता विद्यालय के लिए अत्यंत हर्षोल्लास का अवसर रहा।