देश के 244 जिलों में कल होगी सिविल मॉक-ड्रिल, लिस्ट में शामिल पंजाब के 17 जिले

जिलों में ब्लैक-आउट कर होगा युद्धाभ्यास

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन मोड़ में है। भारत ने पडोसी देश पाकिस्तान पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। इसी के चलते भारत ने 7 मई यानि बुधवार को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया। वहीं पंजाब में भी कुल 17 जिलों को लिस्ट में शामिल किया गया है, जहां मॉक ड्रिल की जाएगी। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा आज सुबह दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद लिया गया है।

इन 244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

जानकारी के अनुसार पंजाब में यह मॉक ड्रिल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एसएएस नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में होगी। इस मॉक ड्रिल के दौरान ऊपर दिए राज्यों में ब्लैकआउट किया जाएगा और हमले के अलर्ट वाले सायरन भी बजाए जाएंगे।

इस मॉक ड्रिल में पुलिस, SDRF समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी और मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच ये पहली बार ऐसा केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।

बता दें कि बीते रविवार सोमवार के बीच रात को ब्लैकआउट प्रैक्टिस के तहत पंजाब के फिरोजपुर कैंट में भी मॉक ड्रिल की गई थी। उक्त ड्रिल के दौरान सभी गावों की बिजली बंद कर दी गई थी। इस दौरान पंजाब पुलिस और सेना के मुलाजिम मौजूद थे।

बताते चलें कि 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध से पहले भी ऐसी मॉक ड्रिल करवाई गई थी। जहां युद्ध से पहले राज्य स्तर पर ऐसे ही एक मॉक ड्रिल की गई थी।

Related posts

Daily Horoscope : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा अति शुभ, करें ये उपाय

नितिन गर्ग ने फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर संभाला कार्यभार

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा