कंगना रनौत थप्पड़ कांड : CISF कांस्टेबल कुलविंदर का बेंगलुरु में ट्रांसफर

दोआबा न्यूज़लाईन

दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद व एक्टर्स कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। कुलविंदर का ट्रांसफर कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि कुलविंदर कौर का ट्रांसफर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया गया है। उन्हें ड्यूटी पर तुरंत लौटने के आदेश दे दिए गए है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत थप्पड़ कांड मामले में कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है और उसका तबादला कर दिया गया है।

बता दें कि कंगना ने इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली CISF की सिपाही उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। मामले में महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया था। कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में वो कह रही थी कि कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी

Related posts

दिल्ली की 9वीं सीएम बनी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने ली शपथ

PM मोदी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

राष्ट्रपति भवन में 5 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को प्रस्तुत किए अपने परिचय पत्र