अमृतसर: CHINA डोर का आंतक, व्यक्ति के कपडे फाड़ शरीर पर लगा कट

दोआबा न्यूज़लाईन: (अमृतसर)

चाइना डोर का आंतक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अमृतसर में मंगलवार को एक व्यक्ति घायल हो गया। डोर का प्रभाव इतना तेज़ था कि स्वेटर और शर्ट फाड़कर शरीर पर कट लग गया। जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर को बिजली विभाग के कर्मचारी कीमती लाल अपने दो पहिया वाहन से काम जा रहे थे तभी अचानक से चाइना डोर की चपेट में आ गए। जिससे उन्हें गहरी चोट लग गई। डोर इतनी भयानक थी कि वे व्यक्ति का स्वेटर और शर्ट फाड़कर उसके शरीर पर घायल कर गई।

उन्होंने कहा कि डोर उनके सीने के पास से निकली इसीलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कपड़ों के कारण वो बच गए अन्यथा अगर गले के आस पास कहीं डोर लगती तो वो संभाल नहीं पाते। मोहकमपुरा पुलिस की ओर से किराना की दुकान से 110 गट्टू बरामद किए गए हैं। जिसके आधार पर जोड़ा फाटक निवासी सौरव पुत्र सुनील महाजन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

अमृतसर के भंडारी पुल पर लगा लंबा जाम, बेअदबी मामले में वाल्मीकि समाज ने लगाया धरना

Canada जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब पंजाब से कनाडा का सफर हुआ और आसान

अमृतसर में इंटरनेशनल हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, अत्याधुनिक पिस्टल और कारतूस बरामद