भाई-दूज पर नमोभारत ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, महिलाओं की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान

दोआबा न्यूज़लाईन

मेरठ: भाई दूज के त्योहार के अवसर पर एनसीआरटीसी ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कल 3 नवंबर दिन रविवार के लिए नमो भारत ट्रेन की सेवाओं को रूटीन टाइम से दो घंटे पहले शुरू करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि एनसीआरटीसी ने यह फैसला भाई दूज के मद्देनजर लिया है, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान कोई असुविधा न हो।

जानकारी के अनुसार दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवाएं रविवार को सुबह 8:00 बजे के बजाय सुबह 6:00 बजे चलेंगी और रात 10:00 बजे तक जारी रहेंगी। बता दें कि आमतौर पर नमो भारत ट्रेन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे और रविवार को सुबह 8 बजे से संचालित होती है।

वहीं इस मामले में एनसीआरटीसी की मैनेजमेंट का कहना है कि यात्रियों की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं, ताकि सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हो सके। वहीं प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महिला कोच उपलब्ध है, जो मेरठ की ओर यात्रा करते समय दूसरा कोच है, जबकि दिल्ली की और में दूसरे-से-अंतिम कोच है। इसके अतिरिक्त अन्य कोचों में भी महिलाओं की सुविधा के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं।

Related posts

Daily Horoscope: जानें आज का राशिफल

जालंधर : शहर में नगर कीर्तन से पहले रूट डायवर्जन, ये रास्ते रहेंगे बंद

Daily Horoscope : जानें आज किन राशियों के चमकेंगे भाग्य