सेंट्रल हल्के की सड़कों को किया जाएगा गड्ढा मुक्त : विधायक रमन अरोड़ा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Central Halke roads will be made pothole free: MLA Raman Arora वार्ड नंबर 70 में पुरानी जेल से लेकर बेंड मार्किट तक तारकोल से बन रही सड़क का विधायक रमन अरोड़ा ने निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने में लगभग 30 लाख की लागत लगेगी।

उन्होंने कहा कि जालंधर वासियों को हर तरह की सुबिधा देना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। सड़क का निर्माण कर रहे सम्बंधित ठेकेदार से तारकोल की मात्रा और उसकी मोटाई की जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए , कि तारकोल डालने से पहले सड़क को अच्छी तरह से साफ किया जाये , ताकि तारकोल ,बजरी की अच्छी तरह से पकड़ कर सके और सड़क लम्बे समय तक टिक सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारीयों को पहले से ही दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ,कि सारे विकास कार्यों को तय समय सीमा के अंदर उच्च गुणबत्ता मानकों के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में सेंट्रल हल्के का विकास उनकी प्राथमिकता है ,और वह लगातार इस दिशा में काम भी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में जहाँ – जहाँ विकास कार्य चल रहे हैं ,वहां पर वह खुद जा कर विकास कार्यों की जाँच कर रहे हैं। विधायक ने कहा की जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों को दुरस्त किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज जतिन गुलाटी ने कहा कि काफी समय के बाद नई सड़क का निर्माण शुरू होने पर इलाका निवासियों में ख़ुशी की लहर है। जतिन गुलाटी ने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा आम लोगों की समस्याओं को समझते है और उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए तत्काल प्रभाव से काम कर रहे हैं।

इस मौके पर वार्ड इंचार्ज जतिन गुलाटी ,चन्दर मोहन ,रीतीश भट्टी ,जोली,रोहित ,हन्नी गुप्ता ,राजन भट्टी ,राजू गुप्ता ,श्याम आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश