Jalandhar: कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मोके पर मौत

जालंधर में भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। जानकारी के अनुसार हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार 5 युवक हरियाणा के करनाल में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ये हादसा जालंधर जाते वक्त हुआ। हादसे में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जगदीप सिंह और हरप्रीत सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह, तरनवीर सिंह, सुभाष और बलजिंदर सिंह करनाल से एक शादी समारोह के बाद कपूरथला की ओर आ रहे थे, जब वह जालंधर रोड पर साइंस सिटी के पास पहुंचे तो खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। जिसके चलते मनजिंदर सिंह पुत्र हरनेक सिंह जो पंजाब पुलिस में कर्मचारी है और दिलप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह जो आरसीएफ कपूरथला में कर्मी है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तरनवीर सिंह, सुभाष और बलजिंदर सिंह वासियान आरसीएफ बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया।

Related posts

जालंधर: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत PIB ने चलाई विशेष मुहिम

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जालंधर पुलिस ने शहर में पुख्ता किये सुरक्षा इंतजाम

मॉडल टाउन की इस मशहूर शॉप पर लगी भयानक आग, अंदर रखा सामान जलकर राख