दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर में भगत महासभा द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.बी.आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती को समर्पित कैलेंडर तैयार किया गया, जिसे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने रिलीज़ किया। कैलेंडर जारी करने के बाद कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि दलित समाज डॉ. बी.आर.अंबेडकर जी के एहसान को कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि बाबा साहेब की वजह से ही दलित समाज को समानता का अधिकार मिला है।
इस अवसर पर भगत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राज कुमार भगत, कमल भगत, दर्शन डोगरा, नरिंदर भगत, विनोद भगत, प्रो रंजीत भगत, त्रिलोक भगत, राकेश राणा भगत, अरुण संदल, अध्यक्ष सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स, विनोद बॉबी भगत, गोपाल कृष्ण भक्ति, पंजाब अध्यक्ष कृष्ण भगत आदि उपस्थित थे।