“युद्ध नशे विरुद्ध ” मुहीम के तहत जालंधर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, बड़े अधिकारियों से की बैठक

जालंधर ( सलोनी ) : जालंधर में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की जिसमें मादक पदार्थों के तस्करों के बारे में विचार सांझा किये गये। मीडिया से बात करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यह अभियान तब तक इसी तरह जारी रहेगा जब तक प्रदेश से नशा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा की नशा ख़तम करने के लिए वो कड़े से कड़े एक्शन लेंगे और जब तक नशा बंद नहीं हो जाता ये एक्शन ऐसे ही चलता रहेगा। पंजाब को पूरी तरह नशा मुक़्क़त करने के लिए वो पूरे प्रयास कर रहे हैं और जब तक नशा ख़तम नहीं हो जाता ये प्रयास ऐसे ही चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि या तो पंजाब छोड़ दो या ड्रग्स बेचना बंद करो।

इस मीटिंग के दौरान जालंधर की नई कमीशनर धनप्रीत कौर भी वहाँ मौजूद थी और देहाती क्षेत्र के नए एस.एस.पी. गुरमीत सिंह भी वहां मौजूद थे। और जालंधर के DC हिमांशु अग्गरवाल भी इस मीटिंग में मौजूद थे।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…